

महराजगंज के सिसवा बाजार में भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकियों से सुसज्जित श्रीकृष्ण डोल यात्रा भक्ति गीतों व कृष्ण भजनों के बीच निकली, जिससे पूरा नगर श्रीकृष्णमयी हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट।
सिसवा बाजार (महराजगंज): भगवान श्रीकृष्ण (Lord Shree Krishna) की आकर्षक झांकियों से सुसज्जित श्रीकृष्ण डोल यात्रा भक्ति गीतों व कृष्ण भजनों के बीच निकली, जिससे पूरा नगर श्रीकृष्णमयी हो गया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए नगर के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल के जवान मुश्तैदी से तैनात रहे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) राधाकृष्ण डोल सेवा समिति गोपाल नगर एवं वीर बंदा वैरागी सेवा समिति श्रीराम जानकी मंदिर के पदाधिकारियों के नेतृत्व में भारी सुरक्षा बल के बीच गोपाल नगर तिराहे से श्रीकृष्ण डोल यात्रा शुरू हुई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक डोल यात्रा रोडवेज बस स्टैंड, हनुमान गढ़ी रोड, गोपाल नगर, पुरानी पुलिस चौकी (Purana Police Chowki), बैंक रोड, फलमंडी, श्री सायर देवी स्थान, सब्जी मण्डी रोड (Sabji Mandi Road), स्टेट चौक, श्रीराम जानकी मंदिर होते हुए पुनः गोपाल नगर तिराहे पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान समितियों द्वारा सजाई गई श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकियों को देख नगरवासी मंत्रमुग्ध हो गए।
कौन कौन रहा यात्रा में मौजूद
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोठीभार (Kothibhar) अखिलेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सिसवा बृजभान यादव, पचास महिला व पुरुष कॉन्स्टेबल तथा ठूठीबारी, निचलौल, श्यामदेउरवा, सिंदुरिया, घुघली, चौक थाने के प्राभारी, डेढ़ सेक्शन पीएसी बल के जवान व नवीन मद्धेशिया, अभिषेक, सूरज पांडेय, राजन विश्वकर्मा, दीपक सोनी, श्याम जायसवाल, प्रदीप, विक्की, दीपू, रजत, गोलू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।