महराजगंज: ठूठीबारी में धर्मान्तरण मामले में दो लोगों पर केस दर्ज, भेजा जेल

डीएन संवाददाता

ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बेलवा में पुलिस ने दो लोगों पर धर्मान्तरण मामले में केस दर्ज किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

ठूठीबारी कोतवाली
ठूठीबारी कोतवाली


ठूठीबारी (महराजगंज): ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बेलवां निवासी सुदामी देवी पत्नी इन्द्रजीत ने पुलिस को एक तहरीर दी। तहरीर के माध्यम से अवगत कराया कि मेरे ही गांव के छोटकी बेलवां टोला निवासी बलदीन पुत्र मेढ़ई व पप्पु पुत्र रामायण व 5-6 लोग नाम पता अज्ञात ईसाई धर्म को मानते हैं। इन लोगों द्वारा ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार कर गांव के लोगों को बहला फुसलाकर व रुपये का लालच देकर हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म अपनाने को कहते हैं। कहते हैं कि प्रभु इशु तुम्हारी सारी परेशानी दूर कर देगें।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः ठूठीबारी में चावल व यूरिया की बड़ी खेप बरामद, तस्कर बच निकलने में रहे कामयाब

ईसाई धर्म स्वीकार करने से तुम्हें रूपया-पैसा भी मिलेगा और रोग से मुक्ति भी मिलेगी। इस प्रकार उपरोक्त लोग आर्थिक लालच व रोग मुक्ति दिलाने की बात को कहकर गांव के भोले-भाले गरीब व परेशान लोगों को गुमराह तथा बरगलाकर ईसाई धर्म में परिवर्तित करा रहे हैं। बेलदीन व पप्पु की बातों में आकर गांव के कई लोग हिन्दू देवी देवताओं की फोटो घर से हटा रहे व हिन्दू धर्म के खिलाफ लोगों को भड़का रहे है। 15 सितंबर को समय करीब 12 बजे के आस पास दिन में बलदीन द्वारा अपने घर पर उपरोक्त लोगों के साथ एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 30 से 40 लोग शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पुलिस को चकमा दे भागे तस्कर, ठूठीबारी पुलिस ने बरामद की लेडिज साड़ी

सभी ईशा मसीहा का प्रार्थना कर रहे थे। गांव घूमकर लोगों को ईसाई धर्म अपनाने व प्रार्थना करने के लिए उकसाते हैं। इसे देखकर आसपास व गांव वाले काफी आक्रोशित हैं। कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। 
बोले क्षेत्राधिकारी
इस संबंध में निचलौल क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया की ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के छोटकी बेलवां निवासी आरोपी बलदिन व पप्पू के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।










संबंधित समाचार