डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर: राशन न देने वाले कोटेदार पर हुई कार्रवाई
महराजगंज के विकासखंड लक्ष्मीपुर के एक गांव में कोटेदार ने ग्रामीणों को राशन न देकर धांधली मचा रखी थी। जिसकी खबर को डाइनामाइट न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद कोटेदार की जांच हुई और जांच में तथ्यों को सही पाया गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
महराजगंज: जिले के विकासखंड लक्ष्मीपुर के एक गांव में कोटेदार ने राशन लेने पहुंचे ग्रामीणों से अंगूठे का निशान लेने के बाद राशन देने से मना कर दिया था। जिसकी खबर और वीडियो को डाइनामाइट न्यूज़ ने प्रमुखता से चलाया था। जिसके बाद प्रशासन ने मामले में जांच शुरू की।
बीते दिनों महराजगंज के लक्ष्मीपुर विकास खंड से जुड़े गांव मुंडली में कोटेदार ने लगभग 65 महिलाओं के उंगलियों के निशान ले लिए। बाद में कोटेदार ने सभी को राशन देने से मना कर दिया। जिसके बाद राशन लेने पहुंची महिलाओं और ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों का हंगामा, बोले- हमारे हिस्से का राशन बेच दिया जाता है ब्लैक में
मामले की जानकारी होने पर डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता ने ग्रामीणों की बात को सुना। प्रमुखता से खबर छपने के बाद अधिकारियों ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: कोटेदारों की धांधली चरम पर, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
जांच करने पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर अतिन्द्र कुमार ने हंगामा करने वाली महिलाओं समेत तमाम अन्य ग्रामीणों से बातचीत की। जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि कोटेदार राशन देने में मनमानी कर रहा है। जिसके बाद कोटेदार को सस्पेंड कर दिया गया है।