महराजगंज: घुघली में बुलडोजर चलवाकर मकान किया गया जमींदोज, जानिये पूरा मामला

महराजगमज जनपद में न्यायालय के आदेश पर अवैध रूप से हुए निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा कर खाली करवाया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Updated : 19 September 2024, 5:00 PM IST
google-preferred

महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चौमुखा टोला जखिरा में ग्राम सभा की जमीन पर बने अवैध मकान को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कराकर कब्जे से मुक्त कराया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हाईकोर्ट के आदेश पर ग्राम सभा की जमीन पर बने अवैध मकान को राजस्व व पुलिस टीम ने बुलडोजर से मकान को ध्वस्त कराकर ग्राम सभा की जमीन को खाली कराया है।

ग्राम सभा की 1151 नम्बर की जमीन पर मालती देवी पत्नी सदानंद को 18 डिसमिल जमीन पट्टे पर दी गयी थी। इस शर्त पर कि तीन डिसमिल में आवास बनवाने तथा शेष पन्द्रह डिसमिल जमीन में पौधरोपण कराना होगा।

लेकिन उसी गांव के ही निवासी पतरू, धनेश और वशिष्ठ पुत्रगण ठगई दबंगई करते हुए उस जमीन पर अवैध मकान बनाकर ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर लिया गया था।

यह मामला न्यायालय में चल रहा था। बुधवार को हाईकोर्ट के आदेश पर राजस्व और पुलिस की टीम ने ग्राम सभा की जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त करवाया गया।

इस दौरान नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव, कानूनगो अशोक मिश्रा, हल्का लेखपाल राकेश सीतामणी, राकेश जायसवाल, प्रधान मोहन यादव और पुलिस टीम मौजूद रही।

Published : 
  • 19 September 2024, 5:00 PM IST

Advertisement
Advertisement