महराजगंज: भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मना
ठूठीबारी में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ठूठीबारी (महराजगंज): ठूठीबारी (thuthibari) के राधा कुमारी इंटर कॉलेज (Radha Kumari Inter College) में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति (Vice President) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिन (Birthday) को शिक्षक दिवस (Teachers Day) के रूप में मनाया गया। विद्यालय के पूर्व छात्र (हाईस्कूल सन 1972) सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी सेवानिवृत्त सहायक अभियंता भी उपस्थित रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर मुख्य अतिथि सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्य रविकांत जाटव द्वारा पुष्पर्चन एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी द्वारा बोर्ड परीक्षा 2024 के इंटर के छात्र अभिनव रौनियार पुत्र प्रमोद रौनियार ठूठीबारी व हाई स्कूल के छात्र श्याम बिहारी पुत्र परशुराम शीशगढ़ को विद्यालय में प्रथम स्थान लाने पर दोनों छात्रों को 5000 -5000 रुपया प्रोत्साहन राशि प्रदान की।
शुभकामना दी
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत जाटों ने दोनों छात्रों को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर दोनों बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज के युवाओं में तेजी से प्रचलित हो रहा है कि ‘बेल्ट की पिटाई’ के साथ बर्थ डे पार्टी का चलन, जानिये पूरा माजरा