महराजगंज: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

महराजगंज जनपद में सिंदुरिया से शिकारपुर रोड़ पर ट्रक के नीचे आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 6 October 2024, 7:53 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। गैस सिलेंडर लदे एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी 30 वर्षीय तौकीर पुत्र नसरुद्दीन अपनी बाइक यूपी 57 बी 8084 से सिन्दुरिया से होते हुए अपने घर जा रहे थे।

मौके पर ही दर्दनाक मौत

तौकीर अभी सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मोहनपुर के रखौना टोला के समीप तक ही पहुंचे थे कि तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर ठूठीबारी गैस गोदाम से गैस उतारकर गोरखपुर जा रहे एक ट्रक यूपी 56 टी 7001 की चपेट में आ गयी और घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।

ग्रामीणों व राहगीरों ने दी सूचना

ग्रामीणों व राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची सिन्दुरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना देते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

तौकीर की मौत की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी सदीकुन निशा, पुत्र अरमान, फरमान व पुत्री रेहाना का रो-रो कर बुरा हाल है।

सिन्दुरिया थानाध्यक्ष का बयान

इस संबंध में सिन्दुरिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों को जानकारी देते हुए पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।

Published : 
  • 6 October 2024, 7:53 PM IST

Advertisement
Advertisement