महराजगंजः बृजमनगंज में बड़ा फर्जीवाडा, फर्जी प्रमाण पत्र पर नलकूप में नियुक्ति, जानिये पूरा मामला
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा मैनहवा टोला रसूलपुर में एक नलकूप चालक की नियुक्ति पहले जांच के घेरे में आई उसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बृजमनगंज (महराजगंज): फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाकर नलकूप चालक ने नौकरी हासिल कर विभागीय अधिकारियों को भी कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसा ही एक मामला बृजमनगंज क्षेत्र के ग्रामसभा धरैचा नौवाडीह में सामने आया है।
मजे की बात तो यह है कि नौकरी के आवेदन के समय लगाए गए दस्तावेजों की जांच करना आखिर जिम्मेदारों ने क्यों मुनासिब नहीं समझा, समझ से परे है।
जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बृजमनगंज क्षेत्र के ग्रामसभा मैनहवा टोला रसूलपुर निवासी मुबारक अली पुत्र मोहम्मद जहूर ने ग्रामसभा धरैचा नौवाडीह खुर्द में नलकूप चालक के पद पर आवेदन किया।
यह भी पढ़ें |
बृजमनगंज में तेंदुए के दिखने से क्षेत्र में फैली सनसनी, घर से निकलने में डर रहे नागरिक
आवेदन के समस्त नियम शर्तें पूरी करते हुए अपने प्रमाण पत्र भी संलग्न किए। जिम्मेदारों ने बिना अभिलेखों के जांच किए मुबारक की नियुक्ति नलकूप चालक के पद पर कर दी। बता दें कि इस पद पर 65 हजार मानदेय दिया जाता है। अब नियम शर्तों पर गौर करें तो भर्ती प्रक्रिया में स्पष्ट नोटिस दी गई है कि इस पद के लिए स्थानीय निवासी ही आवेदन कर सकता है।
इसके लिए मुबारक ने निवास प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी हासिल कर ली। कहते हैं कि झूठ कभी न कभी निकलकर सामने आ ही जाता है, कुछ ऐसा ही मुबारक के साथ भी हुआ। एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पूरे महकमे ही नींद उड गई।
आनन-फानन में जिलाधिकारी अनुनय झा ने जांच टीम गठित की। श्रम रोजगार कार्यालय की जांच टीम ने निष्पक्ष जांच की तो मुबारक का निवास प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। तत्काल प्रभाव से नलकूप चालक को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः बृजमनगंज में पानी में डूबा व्यक्ति, 24 घंटे बाद शव बरामद
बोले अधिशासी अभियंता
इस संबंध में अधिशाषी अभियंता नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांच टीम ने जिलाधिकारी को जांच कर आख्या सौंपी गई है। इसके बाद मुबारक अली को सस्पेंड कर दिया गया है।