महराजगंज: खनन रोकने पहुंचे अधिकारी पर हमला, तीन पर दर्ज हुआ मुकदमा

पनियरा में अवैध खनन रोकने गए खनन अधिकारी पर हमला के मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 October 2024, 10:43 AM IST
google-preferred

महराजगंज: (Maharajganj) पनियरा (Paniyara) क्षेत्र के ग्राम पंचायत अनंतपुर मोथहीं (Panchayat Anantapur Mothahi) के राजी टोला के पास बंधे के किनारे रोहिन नदी (Rohin River) के तल के समीप मिट्टी खनन (Clay mining) कर ट्रेक्टर ट्राली पर लाद कर ले जा रहे वाहनों को शनिवार की शाम करीब सात बजे खनन अधिकारी अजीत कुमार (Mining Officer Ajit Kumar) ने पकड़ा और अग्रिम कार्रवाई के लिए थाने ले जा रहे थे कि कुछ लोग वहां पहुंचे और उनके साथ हाथापाई कर हमलावर (Attack) हो गए।

यही नहीं कुछ ट्रैक्टर ट्राली को भगा दिया। इस घटना में जान बचाकर उक्त अधिकारी वहां से किसी तरह भागे। मामले में पुलिस ने तीन नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और दो ट्रैक्टर ट्राली ने हिरासत में लिया गया है।

 

पकड़ा गया ट्रेक्टर 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार खनन अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सूचना पर शनिवार की शाम पांच बजे उक्त स्थान पर पहुंचे। वहां अवैध खनन कर रही गाड़ियों को थाने ला रहे थे कि उक्त गांव निवासी रामकरन यादव, सोनू सिंह, अजीत यादव के साथ कुछ लोग पहुंचे। वहां पर दबंगई कर गाड़ियों को छोड़ने का दबाव बनाने लगे।

मना करने पर गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे। जिसमे पनियरा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत 303(2), 317(2),132, 352, 351(2), 3 व उत्तर प्रदेश उपखनिज परिहार की धारा 57  में केस दर्ज किया है।

इसी दौरान कुछ लोग ट्रैक्टर मय लोडर समेत भाग गये। वे जान बचाकर कर किसी तरह से भागे। इस संबंध में थानाध्यक्ष पनियरा निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि खनन अधिकारी की तहरीर पर केस दर्ज कर दो ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में लिया गया है।