महराजगंजः एआरटीओ ने रोकी कांवड़ियों की गाड़ी, मचा बवाल, एक पिकअप व दो ट्रॉलियों का किया चालान

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के ठूठीबारी ईटहिया मंदिर पर मेले से लौट रहे भक्तों द्वारा बवाल मचाने का मामला सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पिकप
पिकप


महराजगंजः सावन का सोमवार होने के चलते निचलौल थाना क्षेत्र के ठूठीबारी स्थित ईटहिया शिव मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही लगनी शुरू हो गई थी। इसी बीच एआरटीओ महराजगंज से सिंदुरिया, निचलौल होते हुए ठूठीबारी वाहनों की जांच करते हुए पहुंच गए। इस दौरान भारी संख्या में पिकअप, ट्रॉलियों के अनियंत्रित तरीके से खड़े वाहनों की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

सिसवा-कटहरी के बीच दुर्गवलिया पर जब एआरटीओ ने एक पिकअप को रोका तो भक्तों को नागवार गुजरा और वाहन के आगे लेटकर नारेबाजी शुरू कर दी। मजबूरन एआरटीओ को चालानी कार्रवाई करने के बाद पिकअप को छोड़ना पड़ा। इसके अलावा एक पिकअप व दो ट्रॉलियों को कब्जे में लिया गया।

प्रदर्शन 

इस संबंध में एआरटीओ विनय कुमार ने बताया कि वाहनों के अनफिट कागज पर यात्रियों को बिठाकर उनकी जान को जोखिम में डाला जा रहा है। 










संबंधित समाचार