महराजगंज: सड़क हादसे में पशुपालन विभाग के कर्मचारी की मौत, पूर्व मंत्री ने कहा-सरकार करे मदद

डीएन ब्यूरो

सड़क हादसे में पशुपालन विभाग के कर्मचारी की मौत को लेकर निराश्रित परिजनों ने सरकार से भरण पोषण की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता के लिये पूर्व मंत्री ने सीएम को भेजा मांग पत्र
पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता के लिये पूर्व मंत्री ने सीएम को भेजा मांग पत्र


महराजगंजः पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने मृतक के परिवार को भरण पोषण के लिए आर्थिक सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बीस लाख रुपए की सहायक धनराशि परिवार को देने की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीताराम चौधरी पुत्र तुलसी प्रसाद जो ठूठीबारी ग्राम के सड़कहवा के निवासी थे पशुपालन विभाग में पशु मित्र के कार्यक्षेत्र में कार्यरत थे। एक सड़क हादसे में उनकी मृत्यु हो गई। परिवार के भरण पोषण के लिए वर्कर संघ ने परिवार को आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है।

वर्कर संघ ने आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा

इस बारे में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने राज्य सरकार से मांग की है इस मामले में मृतक पशु मित्र के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए।

मुख्यमंत्री को दिया गया ज्ञापन

मृतक की आयु मात्र 29 वर्ष थी, उसके दो बच्चे हैं जिनमें से लड़की 6 साल की और लड़का 4 साल का है, जिनका भविष्य अंधकारमय हो गया है। अबतक इन्हें कोई प्रारम्भिक मदद भी नहीं मिली है। ज्ञापन देने वालों में शम्भू पासवान, विजय नाथ यादव, अखिलेश गुप्ता, परशुराम साहनी, शम्भू मौर्या, धिरेंद्र गौड़, श्रीराम चौधरी, अरविंद यादव, रमाकांत, नितेश शर्मा, संतोष कुमार, बबलू पासवान, सुदर्शन चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहें। 










संबंधित समाचार