महराजगंज: सड़क हादसे में पशुपालन विभाग के कर्मचारी की मौत, पूर्व मंत्री ने कहा-सरकार करे मदद

सड़क हादसे में पशुपालन विभाग के कर्मचारी की मौत को लेकर निराश्रित परिजनों ने सरकार से भरण पोषण की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 October 2021, 1:27 PM IST
google-preferred

महराजगंजः पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने मृतक के परिवार को भरण पोषण के लिए आर्थिक सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बीस लाख रुपए की सहायक धनराशि परिवार को देने की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीताराम चौधरी पुत्र तुलसी प्रसाद जो ठूठीबारी ग्राम के सड़कहवा के निवासी थे पशुपालन विभाग में पशु मित्र के कार्यक्षेत्र में कार्यरत थे। एक सड़क हादसे में उनकी मृत्यु हो गई। परिवार के भरण पोषण के लिए वर्कर संघ ने परिवार को आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है।

वर्कर संघ ने आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा

इस बारे में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने राज्य सरकार से मांग की है इस मामले में मृतक पशु मित्र के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए।

मुख्यमंत्री को दिया गया ज्ञापन

मृतक की आयु मात्र 29 वर्ष थी, उसके दो बच्चे हैं जिनमें से लड़की 6 साल की और लड़का 4 साल का है, जिनका भविष्य अंधकारमय हो गया है। अबतक इन्हें कोई प्रारम्भिक मदद भी नहीं मिली है। ज्ञापन देने वालों में शम्भू पासवान, विजय नाथ यादव, अखिलेश गुप्ता, परशुराम साहनी, शम्भू मौर्या, धिरेंद्र गौड़, श्रीराम चौधरी, अरविंद यादव, रमाकांत, नितेश शर्मा, संतोष कुमार, बबलू पासवान, सुदर्शन चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहें। 

Published : 
  • 11 October 2021, 1:27 PM IST

Advertisement
Advertisement