महराजगंज: घुघली के पोखरे में डाला गया जहर, विषैले पानी से हुई ये बड़ी त्रासदी

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के एक पोखरा में एक शख्स में जहर डाल दिया, जिससे पानी विषैला हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 September 2024, 5:39 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर गांव के पूरब स्थित पोखरे में अज्ञात व्यक्ति द्वारा जहर डालने से लाखों रूपए की मछलियां मर गईं। शुक्रवार सुबह लोगों ने जब तैरती हुई मरी मछलियां देखीं तो वह दंग रह गए। इसकी सूचना पोखरे मालिक को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। 

जानें पूरा मामला 
घुघली ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा रामपुर में बीती रात किसी ने पूरब स्थित पोखरे में जहर डाल दिया। सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने पोखरे में तैरती हुई मरी मछलियां देखीं तो हक्का-बक्का रह गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पोखरे के मालिक को दी।

पोखरे का मालिक संतोष कन्नौजिया वहां पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह सिर पकड़कर रोने लगा। गांव वालों के काफी समझाने के बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता को पोखरे मालिक संतोष ने बताया कि किसी से ऐसी कोई दुश्मनी नहीं थी, अगर थी भी तो मछलियों का क्या दोष। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।