महराजगंज: सौ बेड के महिला अस्पताल में लगे अखिलेश यादव का शिलापट्ट संदिग्ध परिस्थितियों में गायब, सपा नेता मिले जिलाधिकारी से

डीएन ब्यूरो

चुनाव में अब तीन महीने से कम का समय बचा है। ऐसे में तरह-तरह के खेल सामने आ रहे हैं। गोरखपुर एम्स के बाद अब महराजगंज जिले के एक अस्पताल से पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नाम का शिलापट्ट गायब करा वर्तमान सरकार का नया शिलापट्ट लगा दिया गया है। जिसको लेकर सपाईयों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



महराजगंज: 2012 से 2017 के बीच राज्य में रही समाजवादी पार्टी की सरकार में जनपद मुख्यालय पर 100 शय्या वाला महिला चिकित्सालय स्थापित किया गया था।

इस महिला अस्पताल का शिलान्यास और उद्घाटन दोनों तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन के नेतृत्व में सपा के सहयोगी दलों की बैठक, अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का लिया गया संकल्प

अब इसी बीच नयी खबर सामने आ रही है कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नाम का शिलापट्ट गायब करा वर्तमान सरकार का नया शिलापट्ट लगा दिया गया है। जिसको लेकर सपाईयों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।

इससे खफा सपाईयों ने जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन के नेतृत्व में जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि यदि शिलापट्ट वापस नहीं लगा तो सपा जबरदस्त आंदोलन छेड़ेगी। 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: चोरी की घटना का खुलासा नहीं, कोल्हुई थानेदार पर उठ रहे गंभीर सवाल, सपाइयों से मिला ज्वैलर्स को मदद का आशावासन

317, सिसवा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा कि हमारे नेता और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के शिलापट्ट को एक साजिश के तहत हटाकर वर्तमान सत्ताधारी नेताओं का शिलापट्ट लगवा दिया गया है। इस कुकृत्य में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाये अन्यथा तीन महीने बाद जब राज्य में सपा की सरकार बनेगी और इसके दोषियों को सख्त सजा दिलायी जायेगी। 

जिलाधिकारी से मुलाकात करने वालों में सपा के पूर्व जिला महासचिव और पीजी कालेज के पूर्व अध्यक्ष आमिर खान, फरेन्दा विधानसभा के नेता अमित चौबे, पूर्व विधायक श्रीपत आजाद, विनय यादव, जितेन्द्र यादव, तसउवर हुसैन, परशुराम निषाद आदि सपा नेता मौजूद रहे।










संबंधित समाचार