महराजगंज: कोरोना संकट के बाद इस नई मुसीबत से नौनिहालों का स्कूल जाना बंद, देखिये वीडियो

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में नौनिहालों के लिये भले ही स्कूल खोल दिये गये हों लेकिन कोरोना संकट के बाद नई मुसीबत ने नौनिहालों के स्कूल पहुंचने का रास्ता बाधित कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: उत्तर प्रदेश में नौनिहालों के लिये भले ही स्कूल खोल दिये गये हों लेकिन कोरोना संकट के बाद बाढ़ ने नौनिहालों के स्कूल पहुंचने का रास्ता बाधित कर दिया है। कोरोना के कारण 17 माह की बंदी के बाद खुले स्कूलों में पहुंचने के लिये छात्रों को जलमग्न रास्तों से जूझना पड़ रहा है, जिससे स्कूल जाने का उनका उत्साह खत्म होता दिख रहा है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बाढ़ संकट टला पर कम न हुईं आफतें, फिर घरों में कैद होकर पढ़ने को विवश नौनिहाल, देखिये वीडियो

जनपद के धानी क्षेत्र के ग्राम सभा कामन्ह नगवा में बाढ के बाद स्कूल परिसर और रास्तों में लबालब पानी भरा हुआ है। स्कूल आने-जाने के लिये छात्रों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। बालक संसाधन केंद्र धानी के कुछ स्कूल बाढ़ के पानी में डूबे हुए है, जहां पर अभी स्कूलों को संचालित करना असंभव सा हो गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बाढ़ संकट पर धानी क्षेत्र के  ग्राम सभा पुरन्दरपुर टोला पकड़िया क्षेत्र में लोगों का हाल हुआ बुरा

एक तरफ स्कूलों में पानी भरा होने के कारण परेशानी बढ़ गई है तो दूसरी और बाढ़ के बाद विषैले जीव जंतुओं और जलजनित बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। अध्यापक किसी तरह स्कूल पहुंच रहे है परंतु अभिभावक इस स्थिति में अपने बच्चो को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हैं। 










संबंधित समाचार