महराजगंजः हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति ने अधिवक्ताओं संग की बात, न्यायालय के विकास कार्यों का लोकार्पण

इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति श्री प्रकाश सिंह ने महराजगंज बार-एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। रुद्राक्ष के पौधे को लगाकर पौधरोपण को प्रोत्साहित किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 October 2024, 8:04 PM IST
google-preferred

महाराजगंज: प्रशासनिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद श्री प्रकाश सिंह ने सिविल कोर्ट महाराजगंज में विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति ने रुद्राक्ष का पौधा लगाकर पौधरोपण को प्रोत्साहित किया। 

प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा 
इस अवसर पर न्यायमूर्ति ने महाराजगंज न्यायालय के प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की तथा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री सहित अधिवक्ताओं के साथ भी बैठक किया।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव की तरफ से न्यायालय परिसर के विस्तार के लिए प्रस्तावित जमीन के अधिग्रहण तथा नये चैंबर के निर्माण के लिए बार-भवन की मांग किया गया।

ये भी रहें मौजूद 
इस अवसर पर जिला जज नीरज कुमार, सत्र न्यायाधीश विनय कुमार सिंह, पी. सी. कुशवाहा, पवन कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार जाटव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश यादव सहित समस्त न्यायिक अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी डा. पंकज वर्मा उपस्थित रहे।