Maharajganj: जमीनी विवाद में महिला की मौत मामले में सामने आया नया मोड़, परिजनों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताई आपबीती

सिंदुरिया थाने के सोनवल गांव में जमीनी विवाद के बाद एक महिला की मौत और तीन लोगों के घायल के मामले में नया मोड़ सामने आ रहा है। मृतिका के परिजनों ने इस घटना के बाद डाइनामाइट न्यूज़ से बात की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 December 2021, 6:07 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में एक महिला की मौत और तीन लोगों के घायल होने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। 

इस घटना के बाद मृतिका के परिजनों का कहना है कि इस हादसे की लकीर पंचायत चुनाव में ही खिंच दी गई थी। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बात करते हुए परिजनों ने कहा कि- डीह की जमीन पर पीछले कई वर्षों से हमारा कब्जा था उसी के बगल में उनकी जमीन भी थी, जिनके साथ उनकी मारपीट हुई। पीड़ित का कहना है कि उसके कब्जे की जमीन पर विरोधियों की नजर थी और प्रधानी चुनाव में वर्तमान मुखिया को वोट नहीं देने के वजह से उसके विरोधीयों के साथ मिल कर उसकी जमीन कब्जा करवाने के लिए पीड़ित के घर में घुस कर मारपीट की।

जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गई और 3 बच्चियां घायल हैं। बच्चियों के इलाज चल रहा और एक बच्ची मां को याद कर के अचेत अवस्था में पड़ी हुई है।