महराजगंज: जिला पंचायत के ईटों की चोरी के मामले ने पकड़ा तूल, FIR दर्ज

महराजगंज जनपद के बरोहिया ढाला में सड़क के बगल में करोड़ों की लागत से बने इंटलाइकिंग सड़क की ईंटों की चोरी के मामले में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 September 2024, 11:56 AM IST
google-preferred

महराजगंज: निचलौल थाने के बरोहिया ढाला के पास बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग से लाखों रुपये की इंटरलॉकिंग इंटो को दिनदहाड़े लूट ली गई। रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंचे तथा कथित चोर इंटरलाकिंग ईंटों को लादकर उठा ले गए। स्थानीय लोगों की नजर पड़ी और रोकने का प्रयास किया तो डरा धमका कर शांत करा दिया। पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर दो आरोपितों के विरुद्ध इंटरलाकिंग ईंट उठाकर ले जाने और धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महराजगंज से ठूठीबारी तक राष्ट्रीय राजमार्ग 730 का निर्माण हो रहा है। ठेकेदार के द्वारा बरोहिया ढाला के पास नाली निर्माण कराया जा रहा है।

सड़क के दोनों तरफ पटरियां पर जिला पंचायत की ओर इंटरलॉकिंग सड़क बनवाई गई थी। नाली खोदाई के समय मजदूरों ने इंटरलाकिंग ईटों को उखाड़ दिया।

चार-पांच दिनों के अंदर सड़क के दोनों तरफ की इंटरलॉकिंग ईंट चोरी हो गई।

ग्राम प्रधान गिरिजेश गुप्ता ने अपनी तहरीर में बताया कि ग्राम पंचायत अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क के किनारे पटरी पर इंटरलॉकिंग ईंटें लगाई गईं थीं, जिसको पचमां निवासी मनोज सिंह व अजय सिंह जबरिया उठा ले गए।

निचलौल पुलिस ने इन दोनो आरोपियों पर मुकदमा अपराध संख्या 0485/2024 की धारा 303(2) 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सड़क बनने पर भी हुआ था विवाद

लगभग एक वर्ष पहले जब बरोहिया ढाला पर सड़क के किनारे विवादित विभाग जिला पंचायत से करोड़ों की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण जिलापंचायत के चहेते ठेकेदार द्वारा निर्माण कराया जा रहा था उस समय भी विवाद उठा था की सबको पता है कि सड़क का चौड़ीकरण होना है।

फिर करोड़ों की इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कराने का ठेकेदारों और जिम्मेदार अफसरों की क्या मंशा है। उस समय मामले को किसी तरह रफा दफा कर लिया गया था।

बोले सीडीओ 

इस पूरे मामले में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि इंटरलॉकिंग ईट चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जाँच की जा रही है कि आखिर जब पता था कि सड़क का चौडीकरण होना है तो इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण क्यों कराया गया था।