महराजगंज: हाथी से टकराई कार, महावत गंभीर रूप से घायल, चालक और हाथी को लेकर जानिये ये अपडेट

महराजगंज जिले के सदर कोतवाली में शनिवार रात को एक हादसा हो गया है। यहां एक कार ने बारात से वापस आ रहे हाथी को पीछे से टक्कर मार दी। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2023, 4:01 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के सदर कोतवाली में शनिवार रात को एक हादसा हो गया है। यहां एक कार ने बारात से वापस आ रहे हाथी को पीछे से टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी भीषण थी कि हाथी मौके  पर ही गिर गई। जिससे हाथी और महावत काफी घायल हो गये। 

डाइनामाइट न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद महावत काफी कोशिशों के बाद हाथी के साथ अपने घर पहुंचा। फिलहाल हाथी और उसके  महावत का इलाज चल रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, श्यामदेरवा थाने के बसहियां बुजुर्ग निवासी अतुल पटेल के पास एक हाथी और दूसरा हाथी भटहट क्षेत्र का है, जो बीती रात लगभग 1.30 बजे कही शादी से वापस आ रहे थे। तभी सदर कोतवाली के बरवा विद्यापति के पास एक कार ने हाथी को पीछे से टक्कर मार दी। 

बताया जा रहा है कि इस हादसे को अंजाम देने वाली कार का मालिक महराजगंज नगर के लोहिया नगर का निवासी है।