महराजगंजः भाजपा विधायक का भतीजा फंसा दुष्कर्म के आरोप में, मामले ने पकड़ा तूल
महराजगंज के पनियरा विधानसभा से बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के भतीजे पर लगे दुष्कर्म के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। अपने को घिरता देख अब विधायक के भतीजे ने कोर्ट में सरेंडर किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला..
महराजगंजः बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पनियरा विधानसभा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के भतीजे दीपक सिंह पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मामले ने जब तूल पकड़ा तो विधायक के भतीजे ने गोरखपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। आरोपी के खिलाफ गोरखपुर के गुलरिहा थाने में 376 का मुक़दमा दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि पनियरा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के छोटे भाई रामप्रताप सिंह के बेटे दीपक सिंह के खिलाफ पिपराइच थाने के एक गांव की रहने वाली युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मामला 8 अगस्त 2018 है, युवती ने 19 सितंबर को एसएसपी गोरखपुर से शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी फिर आरोपी ने आत्मसमर्पण किया है।
यह भी पढ़ेंः ताजमहल का दीदार करने वाले पर्यटकों को बड़ा झटका..अब इन चीजों से रखा जाएगा दूर
मामले में क्या बोले BJP विधायक ज्ञानेंद्र सिंह
भतीजे पर युवती द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोप को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में पनियरा के बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि युवती हमारे रिश्ते में आती है और उसने मेरे ही यहां 2013 में रहकर इंटर की परीक्षा दी है। मामला तब सामने आया जब दीपक अपनी सगाई की मिठाई देने युवती के यहां गया था।
यह भी पढ़ेंः UP: छेड़खानी का विरोध करने पर तेल छिड़ककर युवती को जिंदा जलाया..
तब उसने मेरे भतीजे पर दुष्कर्म का संगीन आरोप लगाया। इस मामले में एसएसपी गोरखपुर के पास इसकी शिकायत हुई और जब जांच अधिकारी ने जांच के लिए 18 अक्टूबर को फोन किया तब सबको जानकारी हुई।
बता दें कि 11 मार्च को ही दुष्कर्म के आरोपी विधायक के भतीजे दीपक सिंह की शादी होनी है।