यूपी: हाय रे पुलिस..दंगे में घसीट दिया 4 साल के मासूम का नाम, जमानत के लिए जाना पड़ा कोर्ट

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद की निचलौल पुलिस की घोर लापरवाही के कारण एक चार साल के मासूम बालक को शांति भंग होने के खतरे के मामले में जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी देनी पड़ी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला..



महराजगंजः ग्राम सभा जगदौर में बारावफात के दिन निकाले गए जुलूस को लेकर दो समुदायों के बीच दंगे की आशंका को लेकर जिले से लेकर तहसील तक पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनों समुदायों को शांत करवाया था। मामले को प्रशासन अपने संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर सुलह समझौता कराया गया। दो दिन पहले दिनांक 29-11-2018 को 21 लोगों पर धारा 107,116,151 के तहत नोटिस भेज कर अवगत कराया गया। 

यह भी पढ़ेंः UP: छेड़खानी का विरोध करने पर तेल छिड़ककर युवती को जिंदा जलाया..

जिसमें एक चार साल का बच्चा सरफराज पुत्र शाह आलम ग्राम सभा जगदौर का रहने वाले का भी नाम देख लोग दंग रह गए और जिम्मेदार अफसरों की गलती या मंबढ़ाई को लेकर आक्रोशित हो गए। गांव वालों का कहना है कि मिठौरा चौकी इंचार्ज पवन गिरी ने सुलह- समझौता होने के बाद 107,116,151 जैसी धारा लगाई। उनका यह भी कहना है कि उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में सुलह-समझौता कराया गया था,फिर ये किसलिए।       

 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बालू माफियाओं के हौसले बुलंद, एसडीएम को कुचलने की कोशिश, 6 के खिलाफ मुकदमा

जमानत के लिए कोर्ट पहुंचा 4 साल का मासूम

 

यह भी पढ़ेंः आज का इतिहासः भारत और पाकिस्तान के लिये खास है आज का दिन..

ग्रामीणों का कहना है कि भला निचलौल पुलिस को इस चार साल के मासूम से कैसे शांति भंग होने का खतरा हो सकता है।पुलिस ने बालक को पाबंद कर एसडीएम को रिपोर्ट भेज दी। एसडीएम ने सरफराज को नोटिस जारी कर जमानत कराने का निर्देश दिया। जब यह बालक जमानत के लिए कोर्ट में पहुंचा तो वहां माहौल और अपरिचितों को देखकर वह डर गया और रोने लगा। बच्चे को इस तरह रोता-विलखता देख परिजनों ने उसे मिठाई और समोसा देकर किसी तरह से चुप कराया।   

 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: आवारा पशुओं के आतंक से जनता भयभीत, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पुलिस ने शांति भग होने में डाला नाम

 

यह भी पढ़ेंः आईपीएस सौरभ गुप्ता ने कहा- IAS, IPS अफसरों के लिए नई कैडर नीति है काफी अच्छी

ग्रामीणों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने परिजनों संग पूरे गांव के साथ सीओ को ज्ञापन देकर बालक को पाबंद करने वाले उप निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बतां दें कि उप जिला मजिस्ट्रेट ने 29 नवंबर को सरफराज को नोटिस भेजा था। अब सीओ निचलौल रणविजय सिंह ने मामले को लेकर कहा है कि इस बच्चे के पांबद करने के मामले की जांच करवाई जाएगी। जांच में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 










संबंधित समाचार