महराजगंज: सानंदन पटेल ने डाले हथियार, अध्यक्ष के 16, सभासद के 29 प्रत्याशियों ने लिये पर्चे वापस
नगर निकाय चुनावों में अध्यक्ष पद के लिये नामांकन दाखिल करने के बाद आज सदर सीट पर सत्तारुढ़ भाजपा के नेता सानंदन पटेल ने चौंकाते हुए अपना पर्चा वापस ले लिया है। हालांकि उन्होंने अब तक अपने पत्ते नही खोले हैं कि वे भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देंगे या अंदरुनी तौर पर बागी राजेश मद्देशिया का समर्थन करेंगे। पूरी रिपोर्ट..
महराजगंज: नगर निकाय चुनाव में नामांकन के बाद सोमवार का दिन पर्चा वापसी के नाम रहा। बीजेपी नेता सानंदन पटेल समेत पूरे जिले से 16 अध्यक्ष और 29 सभासद पद के प्रत्याशियों ने अपना पर्चा वापस ले लिया। पटेल का पर्चा वापस लेना चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके नामांकन वापस लेने के पीछे तरह तरह के कयास लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें: DN Exclusive: महराजगंज निकाय चुनाव, प्रत्याशियों पर भरोसा नही कर पा रही है जनता
यह भी पढ़ें: DN Exclusive: महराजगंज निकाय चुनाव में खुल रही है पुराने नेताओं की पोल
आज नगर से अध्यक्ष पद के जिन प्रत्याशियों ने अपना पर्चा वापस लिया उनमें सानंदन पटेल, अफजल अब्बासी, उर्मिला, नौशाद प्रमुख हैं। पूरे जिले से आ रही रिपोर्टों के आधार पर सदर से अध्यक्ष के 4 और सभासद के 7 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा वापस लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अन्य जगहों से पर्चा वापस लेने का विवरण इस प्रकार है-
1. निचलौल से अध्यक्ष के 2, सभासद के 4
2. सिसवा से सभासद के 2
3. सोनौली से अध्यक्ष के 2, सभासद के 1
4. घुघुली से अध्यक्ष के 3, सभासद के 3
5. फरेन्दा अध्यक्ष के 3, सभासद 10
6. नौतनवा में अध्यक्ष के 2, और सभासद के 2
यह भी पढ़ें: महराजगंज: कृष्ण गोपाल ने सांसद की मौजूदगी में भरा पर्चा, बागी राजेश ने बढ़ायी मुसीबत
पर्चा तो वापस लेकिन रुख नही है साफ
शहर के 'सौ करोड़ के सालाना बजट' वाली कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए भाजपाई टिकट के एक प्रमुख दावेदार थे सानंदन पटेल। पटेल समय-समय पर जनहित के मुद्दों पर संघर्ष भी करते रहे हैं लेकिन पार्टी ने टिकट के नाम पर उन्हें 'गच्चा' दे दिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि वे भाजपा उम्मीवार कृष्ण गोपाल जायसवाल का समर्थन करते हैं या फिर बागी उम्मीदवार राजेश मद्धेशिया का या पिर कोई अन्य विकल्प।
(डाइनामाइट न्यूज़ पर आपको महराजगंज नगर पालिका चुनाव से जुड़ी हर एक खबर सबसे पहले मिलेगी। नि:शुल्क मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए 9999 450 888 पर मिस्ड काल करें)