महराजगंज: सानंदन पटेल ने डाले हथियार, अध्यक्ष के 16, सभासद के 29 प्रत्याशियों ने लिये पर्चे वापस
नगर निकाय चुनावों में अध्यक्ष पद के लिये नामांकन दाखिल करने के बाद आज सदर सीट पर सत्तारुढ़ भाजपा के नेता सानंदन पटेल ने चौंकाते हुए अपना पर्चा वापस ले लिया है। हालांकि उन्होंने अब तक अपने पत्ते नही खोले हैं कि वे भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देंगे या अंदरुनी तौर पर बागी राजेश मद्देशिया का समर्थन करेंगे। पूरी रिपोर्ट..