Mahakumbh Stampede: महाकुंभ हादसे को लेकर संजय राउत ने BJP को लिया आड़े हाथ, बोले ये …

महाकुंभ में संगम पर भगदड़ के बाद शिव नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 January 2025, 11:50 AM IST
google-preferred

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा  कि सरकार की बदइंतजामी के कारण इतनी बड़ी घटना हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि भगदड़ में मौत की खबर से आहत हूं। यह बहुत ही दुखद घटना है। 

उन्होंने कहा कि कुंभ आस्था का विषय है। वहां श्रद्धालुओं के लिए क्या व्यवस्था की गई है? महिलाओं को सड़कों पर सोना पड़ रहा है। जब केंद्रीय मंत्री और वीआईपी आते हैं तो व्यवस्था पर दबाव पड़ता है।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुए महाकुंभ के इंतजाम आज तक के इतिहास की सर्वोतम व्यवस्था थी। सरकार को इससे सबक सीखने की जरूरत है।

 सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस हादसे को दुखद बताया।