

महाकुंभ में संगम पर भगदड़ के बाद शिव नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार की बदइंतजामी के कारण इतनी बड़ी घटना हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि भगदड़ में मौत की खबर से आहत हूं। यह बहुत ही दुखद घटना है।
उन्होंने कहा कि कुंभ आस्था का विषय है। वहां श्रद्धालुओं के लिए क्या व्यवस्था की गई है? महिलाओं को सड़कों पर सोना पड़ रहा है। जब केंद्रीय मंत्री और वीआईपी आते हैं तो व्यवस्था पर दबाव पड़ता है।
महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत का बड़ा बयान#mahakumbhstampede #MahaKumbh2025 #Mahakumbh #Prayagraj #PrayagrajMahakumbh2025 @yadavakhilesh @rautsanjay61 pic.twitter.com/pLC72lK42I
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 29, 2025
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुए महाकुंभ के इंतजाम आज तक के इतिहास की सर्वोतम व्यवस्था थी। सरकार को इससे सबक सीखने की जरूरत है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस हादसे को दुखद बताया।
महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि!
हमारी सरकार से अपील है कि:
- गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए।
- मृतकों के शवों को चिन्हित… pic.twitter.com/xZcaU940cO— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 29, 2025