Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ पर लोकसभा में बोले अखिलेश यादव- पुण्य कमाने आये थे लोग, लेकर गये अपनों के शव

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को महाकुंभ भगदड़ का मामला संसद में जोरशोर से उठाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लोकसभा में बोले अखिलेश यादव
लोकसभा में बोले अखिलेश यादव


नई दिल्ली: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में भाग लेते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ का मामला जोरशोर से उठाया। अखिलेश यादव ने महाकुंभ हादसे पर दुख जताते हुए अव्यवस्थाओं के लिये सरकार को कटघरे में खड़ा किया। सपा प्रमुख ने कहा कि लोग महाकुंभ में पुण्य कमाने आये थे लेकिन उनको अपनो के शव लेकर वहां से जाना पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ का आयोजन पहली बार नहीं हो रहा है। सदियों से कुंभ का आयोजन होता रहा है और जब भी किसी की भी सरकार होती है, वो कुंभ का आयोजन करता है। लेकिन मौजूदा सरकार ने कुंभ का जितना प्रचार किया, उतनी व्यवस्थाएं नहीं की। अव्यवस्थाओं के कारण की वहां हादसा हुआ।

 

'हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए'

इसके अलावा सपा प्रमुख ने कहा कि महाकुंभ में लोगों ने अपनो को खोया और सरकार मृतकों के आंकड़े नहीं दे पाई, हादसे के बाद हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए, ये कहां की सनातनी परंपरा है? जहां लाशें पड़ी हों, न जाने कितनी चप्पलें पड़ी थीं, महिलाओं की साड़ियां पड़ी थीं। उनको कैसे उठाया गया। ट्रैक्टर की ट्रॉली से। उन्हें उठाकर कहां फेका, कोई नहीं जानता, जब लगा कि वहां से बदबू आ रही तो सरकार के लोग छिपाने लगे। साथ ही उन्होंने कहा कि महाकुंभ में शवों को JCB से उठाया गया। और इस हादसे के बाद यूपी के मुख्यमंत्री ने शोक नहीं जताया।  

सरकार पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा ने इन नेताओं को नामित किया झारखंड प्रदेश प्रभारी

साथ ही अखिलेश यादव ने सवाल कया कि 'नौकरी, रोज़गार, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा कैसे दिया जाए'। साथ ही बुंदेलखंड एक्स्प्रेसवे को लेकर भी अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्स्प्रेसवे का पीएम उद्घाटन करके गए, पानी बरस गया और बुंदेलखंड बह गया। अपने भाषण का अंत करते हुए सपा प्रमुख ने सरकार से कहा कि 'मेरे सुझावों को सरकार शामिल करें और केवल प्रचार में न रहे'। साथ ही उन्होंने कहा 'बजट हो ऐसा, जिसमें सबके लिए उम्मीदें हों, समृद्धि की दीवाली और खुशियों की ईद हो'।

 










संबंधित समाचार