Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश में बड़े वाहनों की एंट्री पर लगी रोक, बिहार की तरफ लगा लंबा जाम

यूपी पुलिस ने 12 फरवरी को प्रयागराज कुम्भ स्नान के लिए जाने वाले वाहनों के बिहार से प्रवेश पर रोक लगा दी जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 February 2025, 9:53 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: 12 फरवरी को प्रयागराज में कुम्भ स्नान करने वालों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यूपी पुलिस ने सीमा पर बिहार की तरफ से जाने वाले बड़े वाहनों के प्रवेश पर सोमवार की शाम को रोक लगा दी है। जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

कैमूर के पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि चंदौली के एएसपी विनय कुमार ने उन्हें इस आशय की जानकारी दी है। कर्मनाशा बॉर्डर पर यूपी पुलिस द्वारा वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा देने से जाम की समस्या गंभीर होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिले के मोहनियां अनुमंडल क्षेत्र से होकर गुजरे नेशनल हाईवे पर जाम का सिलसिला सोमवार को छठवें दिन भी जारी रहा। इसी बीच सोमवार को यूपी के चंदौली जिले के प्रशासन ने कैमूर पुलिस को यह जानकारी दी कि शाम पांच बजे के बाद बिहार से यूपी जाने वाले सभी बड़े वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक दिया जाएगा।

Published : 
  • 10 February 2025, 9:53 PM IST

Advertisement
Advertisement