Maha Kumbh 2025: पुलिस अधिकारी ने भंडारे के खाने में मिलाई राख, वीडियो वायरल

महाकुंभ में भंडारे के लिए खाना तैयार हो रहा था , पुलिस अफसर ने उसमें झोंक राख दी। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिए क्या है पूरा मामला

Updated : 31 January 2025, 10:11 AM IST
google-preferred

प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जब एक पुलिस अधिकारी ने भंडारे के भोजन में राख मिला दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे हड़कंप मच गया। महाकुंभ मेला एक धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और विभिन्न स्थानों पर भंडारे के माध्यम से उनका सत्कार किया जाता है।

भंडारे में डाली राख

डाइनामाइ न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महाकुंभ में इस समय विभिन्न संगठन और समूह भंडारे का आयोजन कर रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन कराया जा सके। वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस अधिकारी चूल्हे पर तैयार हो रहे भोजन में राख डालते हुए नजर आ रहा है। यह दृश्य देखकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी और अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

अखिलेस यादव ने किया ट्वीट

वीडियो वायरल होने के बाद इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए घटना की निंदा की। इसके बाद, गंगा नगर के डीसीपी  कुलदीप सिंह गुनावत ने मामले का संज्ञान लिया और सोरांव के एसएचओ बृजेश कुमार तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की। डीसीपी ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर एसीपी सोरांव की रिपोर्ट के आधार पर एसएचओ तिवारी को निलंबित कर दिया गया है, और विभागीय जांच चल रही है।

इंस्पेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई

यह घटना महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली मानी जा रही है। श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ इस हरकत ने नाराजगी दिखाई है। वहीं प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी, और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

Published : 
  • 31 January 2025, 10:11 AM IST

Advertisement
Advertisement