Madhya Pradesh Rain: मध्य प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, मकान-दुकान और सड़कें सब जगह पानी ही पानी

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और उसके आसपास के जिलों में लगातार बारिश हो रही की वजह से नदी-नाले उफान बढ़ गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मध्य प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही (फाइल फोटो)


भोपाल: मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश अपना कहर बरसा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते राज्य के कई इलाकों में पानी भर गया हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

प्रदेश की राजधानी भोपाल और उसके आसपास के जिलों में लगातार बारिश हो रही की वजह से नदी-नाले उफान बढ़ गया है, इसके साथ ही बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें | मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करती : उमा भारती

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में बारिश का दौर अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही जारी रहने वाला है। मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से सड़कें, दुकानें, मकान सब पानी से लबालब नजर आ रहे हैं। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यह भी पढ़ें | भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि और बारिश

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। IMD ने इंदौर,  उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में ऑरेंज जारी किया है। वहीं जबलपुर शहडोल सागर भोपाल सागर रीवा चंबल एवं ग्वालियर संभाग के जिले में येलो अलर्ट जारी किया है।










संबंधित समाचार