Madhya Pradesh: तलवार लेकर स्कूल पहुंचा नाबालिग छात्र, शिक्षकों की डांट से था नाराज

डीएन ब्यूरो

इंदौर में उद्दंडता पर शिक्षकों की डांट से नाराज 15 वर्षीय छात्र तलवार लेकर विद्यालय पहुंच गया और कथित रूप से तोड़-फोड़ की। छात्र और उसके पिता के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तलवार लेकर स्कूल पहुंचा नाबालिग छात्र
तलवार लेकर स्कूल पहुंचा नाबालिग छात्र


इंदौर: इंदौर में उद्दंडता पर शिक्षकों की डांट से नाराज 15 वर्षीय छात्र तलवार लेकर विद्यालय पहुंच गया और कथित रूप से तोड़-फोड़ की। छात्र और उसके पिता के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लसूड़िया पुलिस थाने के प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि कक्षा नौ का छात्र एक निजी विद्यालय में मंगलवार को तलवार लेकर पहुंचा और इस शैक्षणिक संस्थान के पंखे, बल्ब और अन्य सामान तोड़ दिये।

यह भी पढ़ें: विवाहित महिला का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

उन्होंने बताया,‘‘छात्र बेहद उद्दंड प्रवृत्ति का है। वह विद्यालय की छात्राओं को परेशान भी करता था। इस पर विद्यालय के शिक्षकों ने उसे डांटा था। वह डांटे जाने से नाराज था।’’

यह भी पढ़ें: बारामूला में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरा पैसेंजर वाहन, 7 लोगों की मौत

थाना प्रभारी ने बताया कि विद्यालय के संचालक की शिकायत पर नाबालिग छात्र और उसके पिता पर शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नाबालिग छात्र के तलवार लेकर विद्यालय परिसर में घूमने का कथित वीडियो भी सामने आया है।










संबंधित समाचार