Jammu & Kashmir: बारामूला में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरा पैसेंजर वाहन, 7 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से सात यात्रियों की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 January 2024, 7:02 PM IST
google-preferred

बारामूला: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से सात यात्रियों की मौत हो गयी। 

उसने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में उरी के बोनियार इलाके में एक यात्री वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें: भारत पेपर्स लिमिटेड मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, कई राज्यों में मारे छापे 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (यातायात ग्रामीण-कश्मीर) रवींद्र पॉल सिंह ने  बताया कि इस हादसे में सात लोगों की जान चली गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये।

यह भी पढ़ें: इंटरनेट प्रतिबंध पर समीक्षा पर जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

उन्होंने बताया कि शव बरामद कर लिये गये हैं तथा कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि घायलों को बारामूला के एक अस्पताल में ले जाया गया है।

Published : 
  • 31 January 2024, 7:02 PM IST

Advertisement
Advertisement