मध्य प्रदेश: अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान करने वाले हिंदू संत की सड़क हादसे में मौत

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में सोमवार को एसयूवी के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से उसमें सवार एक हिंदू आध्यात्मिक संत और उनके शिष्य की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Updated : 18 April 2023, 8:02 AM IST
google-preferred

मध्य प्रदेश: नरसिंहपुर जिले में सोमवार को एसयूवी के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से उसमें सवार एक हिंदू आध्यात्मिक संत और उनके शिष्य की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सुआतला पुलिस थाना प्रभारी ज्योति दीक्षित ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान करने के बाद प्रसिद्धि पाने वाले महंत कनक बिहारी महाराज (85) और उनके अनुयायी विमल बाबू वर्मा की सांगरी गांव में हुए सड़क हादसे में मृत्यु हो गई।

उन्होंने कहा कि हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर हुआ।

अधिकारी ने बताया कि महंत के शिष्य दीनबंधु दास (60) और वाहन चालक रुपलाल रघुवंशी (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जबलपुर ले जाया गया है। ये सभी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से छिंदवाड़ा लौट रहे थे।

Published : 
  • 18 April 2023, 8:02 AM IST

Related News

No related posts found.