फतेहपुर: शाह स्थित मठ पर दबंगों के कब्जे से संत समाज समेत जनता में भारी आक्रोश, कौन है मठ का असली हकदार?
जिले के नामचीन व प्राचीन मठों में शामिल शाह स्थित मठ पर दबंगों के कब्जे से संत समाज समेत स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ लगातार आक्रोश पनप रहा है। आखिर क्यों किया गये मठ पर कब्जा, कानूनी तौर पर मठ पर किसका है अधिकार? इन्हीं बुनियादी सवालों का जवाब ढूंढ़ती डाइनामाइट न्यूज़ की यह खास रिपोर्ट..