अयोध्या: शराब का ठेका हटवाने के लिए धरने पर बैठे महंत, कहा- आए दिन शराबियों का रहता है जमावड़ा

अयोध्या में अंधीअंधा मंदिर श्रवण आश्रम खिहारन के बगल मौजूद सरकारी शराब ठेके को हटवाने के लिए मंदिर के महंत ने सड़क जाम कर धरना दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2024, 9:48 AM IST
google-preferred

अयोध्या: थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत पौराणिक स्थल अंधीअंधा मंदिर श्रवण आश्रम खिहारन के बगल मौजूद सरकारी शराब ठेके को हटवाने के लिए मंदिर के महंत ने सड़क जाम कर धरना दिया।

आश्रम के महंत स्वामी कृष्णाचार्य जी महाराज ने धरना देते हुए आरोप लगाया कि 6 वर्षों से मंदिर के बगल महज 52 मीटर की दूरी पर मौजूद देसी शराब एवं विदेशी मदिरा की दुकान को हटवाने के लिए मुख्यमंत्री, डीएम, एडीएम, एसडीएम और आबकारी विभाग को प्रार्थना पत्र दिया परंतु अधिकारियों ने कार्यवाही करने के बजाय आज तक सिर्फ आश्वासन ही दिया।

पिछले माह ही आबकारी विभाग ने 30 मार्च तक देसी और विदेशी शराब की दुकान को हटाने का आश्वासन दिया था, परंतु 2 अप्रैल तक शराब की दुकाने नहीं हटाई गई। महंत ने आरोप लगाया कि ठेके की वजह से शाम को शराबियों का जमावड़ा मंदिर परिसर में लग जाता है। शराबी और असामाजिक तत्व मंदिर परिसर में घुसकर शराब पीने का प्रयास करते हैं और मना करने पर लड़ाई झगड़ा करते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुनवाई न होने के कारण मंगलवार को महंत स्वामी कृष्णाचार्य जी महाराज ने बारुन-तरमा सड़क को जाम कर धरने पर बैठ गए। सड़क जाम होने की सूचना मिलने पर दलबल के साथ प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर संदीप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और महंत से बात कर सड़क जाम को खुलवाया।

डेढ़ घंटा मार्ग अवरुद्ध होने के कारण सड़क पर कई वाहनों की कतार लग गई और आवागमन बंद होने से राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ा। प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर के बगल मौजूद शराब की दुकानों को हटाने के बुधवार को एसडीएम कार्यालय पर आबकारी विभाग एवं मंदिर के महंत के बीच वार्ता कर मामले का समाधान निकाला जाएगा।

Published :