

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक व्यक्ति ने पत्नी के आत्महत्या करने के बाद बड़े तालाब में कूद कर जान दे दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक व्यक्ति ने पत्नी के आत्महत्या करने के बाद बड़े तालाब में कूद कर जान दे दी।
तलैया पुलिस सूत्रों ने बताया कि यहाँ बड़े तालाब में स्थित राजा भोज की प्रतिमा के पास आज सुबह एक व्यक्ति के तालाब में कूदने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से उसका शव तालाब के पानी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान छोला थाना क्षेत्र के शिव नगर निवासी सुभाष साहू (45) के रूप में हुई है। वह संगीत शिक्षक था। (वार्ता)