Lucknow Zoo: अनलॉक 1 में खुला लखनऊ जू, नए नियमों के साथ होगी एंट्री

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से चिड़ियाघर खोल दिए गए हैं। यहां पर एंट्री करने वाले लोगों को सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

आज से खुला लखनऊ जू
आज से खुला लखनऊ जू


लखनऊः लॉकडाउन के 4 चरणों के बाद अनलॉक 1 में लखनऊ जू आज से खुल गया है। जू में बिना मॉस्क के लोगों की एंट्री नहीं होगी। 

यह भी पढ़ें: यूपी सीएम योगी ने इन जिलों का किया तूफानी दौरा, कोरोना टेस्ट को लेकर दी ये जरूरी जानकारी  

इसके साथ ही सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक 10 वर्षों से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों की भी लखनऊ जू में एंट्री नहीं हो सकेगी। सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए दर्शकों की संख्या पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस बोली- यूपी में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में व्यापम से बड़ा घोटाला  

जू के डायरेक्टर ने बताया कि वन्यजीवों के पास जाने वाले स्टाफ को पूरी तरह से चेक किया जाएगा और सबके सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। जू में एंट्री करने के लिए लोगों को ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करनी जरूरी है। इसके साथ ही रेलिंग और अन्य किसी भी चीज को छूने की साफ मनाही है। साथ ही हर जगह हाथ धोने की व्यवस्था की गई है।










संबंधित समाचार