UP STF ने गोंडा से अपहृत मेडिकल छात्र को नोएडा से सकुशल छुड़ाया, बदमाशों ने मांगी थी 70 लाख की फिरौती

डीएन ब्यूरो

यूपी एसटीएफ को एक बार बड़ी कामयाबी मिली है। गोंडा से अपहृत किये गये मेडिकल छात्र को एसटीएफ ने बदमाशों के कब्जे से नोएडा से छुड़ाया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नोएडा: यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश के निर्देशन में उनकी टीम एक के बाद एक कई बड़े अपराधिक मामलों का खुलासा करने में लगातार सफल हो रही है। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से बदमाशों द्वारा अपहृत किये गये मेडिकल छात्र को यूपी एसटीएफ ने सकुशल बरामद कर लिया है। छात्र का अपहरण करने वाले बदमाशों ने इस मामले में छात्र के पिता से 70 लाख रूपये की फिरौती मांगी थी।

यह भी पढ़ें: Crime in UP: गोंडा में मेडिकल छात्र का अपहरण, बहराइच में पिता से फोन पर मांगी गयी 70 लाख की फिरौती 

एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने 70 लाख की फिरौती मांगने और छात्र का अपहरण करने वाले तीन बदमाशों को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अभिषेक सिंह, नितेश और मोहित के रूप में की गयी।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: गोंडा में मेडिकल छात्र का अपहरण, बहराइच में पिता से फोन पर मांगी गयी 70 लाख की फिरौती

बदमाशों ने फिरौती की रकम देने के लिये छात्र के बहराइच में रहने वाले छात्र के पिता को 22 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया था। अल्टीमेटम का समय समाप्त होने से पहले ही बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ गए। बदमाशों ने छात्र को दिल्ली एनसीआर के कई अलग-अलग ठिकानों पर छिपा कर रखा था।

जानकारी के मुताबिक बहराइच जिले के पयागपुर थाना के काशीजोत सत्संगनगर कॉलोनी निवासी निखिल हालदार का 21 वर्षीय बेटा गौरव हालदार गोंडा जनपद में नगर कोतवाली के हारीपुर स्थित एससीपीएम कॉलेज में बीएएमएस प्रथम वर्ष का छात्र है। गौरव एससीपीएम कॉलेज के हॉस्टल में रहता है। सोमवार दोपहर के बाद से गौरव की अपने माता-पिता से कोई बात न हो सकी। उसका फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा था। 

गौरव के पिता के मुताबिक मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे उसके फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि उनका बेटा गौरव उसकी गिरफ्त में है। बेटे की सकुशल वासपी के लिये फोन करने वाले ने निखिल हालदार से 70 लाख रुपये फिरौती की मांग की। अपहृर्ता ने 22 जनवरी तक रकम देने को कहा। निखिल हालदार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद कॉलेज समेत पुलिस में खलबली मच गयी।

यह भी पढ़ें | Online Loan से रहें सावधान, UP STF ने साइबर अपराधियों के गैंग का किया भंडाफोड़, आधा दर्जन गिरफ्तार

एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने छात्र की बरामदगी के लिए पांच टीमों का गठन किया है। मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन, गौरव के दोस्तों से भी पूछताछ की गई। यूपी एसटीएफ को इस मामले में लगाया गया। एसटीएफ ने नोएडा से मेडिकल छात्र गौरव को सकुश बरामद कर लिया। इस मामले में तील आरोपियों को गिरप्तार कर लिया गया। 
 










संबंधित समाचार