यूपी के आईपीएस गालीकांड मामले को सपा ने बनाया मुद्दा, डाइनामाइट न्यूज़ की खबर को किया फेसबुक-ट्विटर पर शेयर
डाइनामाइट न्यूज पर प्रकाशित यूपी के मनबढ़ आईपीएस आफिसर विपिन कुमार मिश्रा के गालीकांड की खबर को राज्य के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने बड़ा मुद्दा बना दिया है। सपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर डाइनामाइट न्यूज़ की खबर को शेयर किया है। पूरी खबर:
लखनऊ: 1990 बैच के पीपीएस और प्रमोटेड आईपीएस विपिन कुमार मिश्रा द्वारा बहराइच के नानपारा के सीओ डीके श्रीवास्तव को भद्दी-भद्दी गालियां देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस लोकाचार समेत भ्रष्टाचार से जुड़े इस मामले को सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज अपनी एक खबर के जरिये सामने लाया, जिसके बाद यह मामला तेजी से तूल पकड़ने लगा है। समाजवादी पार्टी ने भी अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल से यह खबर ने केवल शेयर की बल्कि इस पर कड़ी टिप्पणी भी की है।
समाजवादी पार्टी ने डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “जिस पुलिस से जनता को सुरक्षा और न्याय की आस है, वो BJP सरकार में आपसी राजनीति, भ्रष्टाचार तले आपस में ही गलीगलौच, आरोप प्रत्यारोप में लिप्त है। ऐसे में ध्वस्त कानून व्यवस्था होना लाजमी है। बहराइच SP द्वारा गोलीकांड के बाद SHO को गाली देने के मामले में सख्त कार्रवाई हो।”
यह भी पढ़ें: यूपी का गालीबाज एसपी.. कुर्सी पर बैठते ही भूले पद की गरिमा
यह मामला अब तेजी के साथ तूल पकड़ने लगा है। दो साल पहले अंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक रहने के दौरान सांसद प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल को जमकर गालियां देने वाले प्रमोटेड आईपीएस विपिन कुमार मिश्रा की यूपी के पूरे पुलिस विभाग में किरकिरी हो रही है।
यह भी पढ़ें: यूपी के गालीबाज एसपी का एक और आडियो हुआ वायरल, हर कोई हैरान
कई अफसरों और पुलिस कर्मचारियों ने गालीबाज विपिन मिश्रा को तुरंत निलंबित करने और मामले की जांच कराने तक की मांग कर डाली है। पुलिस अफसरों का भी कहना है कि एक सीनियर अधिकारी की इस हरकत से पूरे विभाग की छवि धूमिल हो रही है, ऐसे में इस मामले के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना जरूरी है।
यह है मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली इलाके में ग्राम गुलासपुरवा पतरहिया में आपसी लड़ाई में में गोली चलती है। इसके बाद एसपी विपिन मिश्रा संबंधित सीओ से फोन पर बात करते हैं। कथित तौर पर इस बातचीत में एसपी नानपारा कोतवाल डीके श्रीवास्तव को मां-बहन की भद्दी गालियां देते हैं कि ये क्षेत्र में नहीं निकलता। कहा जा रहा है कि सीओ ने ये रामकहानी कोतवाल को बता दी। फिर इसके बाद कोतवाल ने एसपी को फोन लगाकर पूछा कि क्या आपने मुझे गालियां दी हैं? इस बातचीत का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।