लखनऊ: सुभासपा सुप्रीमो राजभर ने पार्टी की सभी इकाइयों को किया भंग, जानिये वजह

योगी सरकार में मंत्री की भूमिका निभा रहे ओम प्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी में बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने प्रदेश स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक सभी इकाइयां भंग कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2024, 2:45 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ सरकार में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने पार्टी की सभी प्रदेश, मंडल, जिला, विधानसभा और ब्लॉक स्तर की इकाइयों को भंग कर दिया है।

यूपी विधानसभा चुनाव 2027 के लिए नए संगठन का गठन किया जाएगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में नई ऊर्जा के साथ संगठन का गठन किया जाएगा।

सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने बताया कि पार्टी की यूपी की सभी प्रदेश, मंडल, जिला , विधानसभा और ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी को भंग किया जाता है। विधानसभा चुनाव के लिए नए संगठन का गठन होगा।

Published :