लखनऊः विस्फोट होने से धराशायी हुआ मकान, दो की मौत, कई लोग मलबे में दबे

राजधानी के काकोरी क्षेत्र में एक मकान के अंदर अचानक विस्फोट होने से पूरी मकान धराशायी हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। पूरी खबर..

Updated : 4 June 2018, 12:46 PM IST
google-preferred

लखनऊः राजधानी के काकोरी क्षेत्र में स्थित एक मकान के अंदर अचानक विस्फोट होने से पूरा मकान ढ़ह गया। इस हादसे में दो लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि मकान ढ़हने के कारण कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। विस्फोट इतना भयंकर था कि आसपास के कई मकान भी हिल गये। 

 

राहत और बचाव कार्य जारी

 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिये है। प्रशासन के कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। विस्फोट के कारणों का अभी तक ठीक ढ़ंग से पता नहीं चल पाया है, लेकिन कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान में अवैध बारूद रखा गया था, जिस कारण यह विस्पोट हुआ।

विस्फोट के कारणों की जांच के लिए फोरेंसिक टीम के साथ यूपी एटीएस और यूपी एसटीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह विस्फोट काकोरी क्षेत्र के मुन्नाखेड़ा में रहने वाले संजय लोधी के मकान में हुआ। इस मकान में अवैध तरीके से पटाखे बनाने का काम किया जाता था। विस्फोट के कारण पटाखे बनाने का काम करने वाले नासिर की भी मौत हो गयी। नासिर के अलावा एक अन्य व्यक्ति का शव भी घटनास्थल से बरामद किया गया। मकान के मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। 

Published : 
  • 4 June 2018, 12:46 PM IST

Related News

No related posts found.