UP Panchayat Polls: कोरोना संकट में यूपी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी, सोशल डिस्टेंशिंग का उल्लंघन

उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के गठन के लिये राज्य के 20 जिलों में पंचायत चुनाव के लिये तीसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये ताजा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2021, 8:24 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जारी कोरोना संकट के बीच आज सोमवार को राज्य में गांव की सरकार के गठन के लिये 20 जिलों में पंचायत चुनाव के लिये तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। वोटिंग के लिये सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये जा गये है। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग के वक्त से लगभग सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ उमड़ती दिखाई दे रही है। शांतिपूर्ण मतदान के लिये पुलिस-प्रशासन का सख्त पहरा है। 

प्रदेश के 20 जिलों में आज होने वाले मतदान से 748 जिला पंचायत सदस्य, 18530 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, 14379 ग्राम प्रधान और 180473 ग्राम पंचायत सदस्यों के भाग्य का फैसला होगा। यूपी के 20 जनपदों के कुल 30571613 मतदाता 49789 मतदान केंद्र पर आज अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।  

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हो रही वोटिंग के लिये कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य बनाया गया है लेकिन कई जगहों पर लोगों को सोशल डिस्टेंशिंग का पालन ने करते हुए मास्क न पहने हुए भी देखा जा रहा है।

मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ देखी जा रही है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल और दूसरे तरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था। आज तीसरे चरण के मतदान के बाद राज्य में एक और चरण में मतदान होना है।