लखनऊ: गार्ड हत्याकांड और कैश वैन लूट मामले का STF ने किया खुलासा

डीएन ब्यूरो

यूपी एसटीएफ ने कैश वैन से लूट और गार्ड की हत्या मामले में बुधवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

मुख्य आरोपी को दबोचा
मुख्य आरोपी को दबोचा


लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने कैश वैन लूट और गार्ड हत्या मामले खुलासा किया है। टीम ने हत्याकांड में शामिल कुख्यात लुटेरा राजीव कुमार साहनी (Rajiv Kumar Sahni) उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने आरोपी से लूट के 193000 रूपये बरामद किये हैं।

जानकारी के अनुसार जनपद मिर्जापुर (Mirzapur) के मुख्य बाजार में लुटेरों द्वारा 12 सिंतबर 2023 को दिनदहाडे़ एक्सिस बैंक के कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या और दो कैश वैनकर्मी को गोली मारकर घायल कर 4079162 लूट की घटना को अंजाम दिया था। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मिर्जापुर के थाना कटरा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत 12 सिंतबर 2023 को रेडिएंट कम्पनी कैश डिलिवरी वैन से कस्टोडियन अखिलेश कुमार, रजनीश मौर्य और सुरक्षा गार्ड जय सिंह (Jay Singh) कस्बा बेल्सर स्थित एक्सिस बैंक एटीएम में कैश भरने आये थे। 

अखिलेश कुमार एवं रजनीश हुए घायल 
इसी दौरान कैश वैन का गेट खोलते समय बाइक पर सवार 4 अज्ञात बदमाशों ने बैंक कर्मियों पर फायरिंग करते हुये कैश वैन से 4079162 रुपये लेकर फरार हो गये। इस दौरान गोली लगने से सुरक्षा गार्ड जय सिंह की गोली लगने से मौत हो गई। इसके सात ही कैश वैन कर्मी अखिलेश कुमार एवं रजनीश बुरी तरह से घायल हो गये। 

पैसों की बरामदगी
राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने अपने गिरोह के सदस्य आलोक कुमार उर्फ अम्बानी, आनन्द मोहन और अमन कुमार के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया। उसने बताया कि लूट की घटना के बाद आलोक कुमार (Alok Kumar) उर्फ अम्बानी को 2.50 लाख दिये थे। शेष 05 लाख रूपये बाद में देने की बात कही। अभी कुछ दिन पहले उसने लूट का उसके हिस्से का बाद का शेष 05 लाख रूपये दिया था, जिसमें से कुछ खर्च हो गया है। मेरे पास से जो पैसा है। यह उसी लूट का शेष बचा पैसा है। 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ बैंक लूट (Bank Robbery), हत्या सहित दर्जनों अभियोग बिहार के विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं। इसका अपना एक गिरोह है।

राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना आलोक कुमार उर्फ अम्बानी के क्षेत्र का ही रहने वाला है। मछली के कारोबार के दौरान इसकी मुलाकात आलोक कुमार उर्फ अम्बानी से हो गयी और आलोक कुमार उर्फ अम्बानी इसे भी अपने गिरोह में शामिल कर लिया। इन्होंने बिहार में कई घटनाओं को अंजाम दिया, लेकिन इसमें राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना का नाम प्रकाश में नहीं आया। 
 










संबंधित समाचार