Lucknow: एसटीएफ ने कानपुर से 1 लाख के इनामी बदमाश को दबोचा
यूपी एसटीएफ ने गुरुवार सुबह कानपुर से एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने गुरुवार सुबह कानपुर से 1 लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 1तमंचा,1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा, 1 मोबाइल और 2100 रुपए नकद बरामद किये हैं। अपहरण कर सुपारी लेकर जान से मारने की घटना के सम्बन्ध में अभियक्त पर थाना जरिया, जनपद हमीरपुर में मामला दर्ज है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को सुबह एक्स एल रोड लाल इमली के पीछे वाली सडक पर थाना क्षेत्र कर्नलगंज, कमिश्नरेट कानपुर नगर से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त की पहचान चतुर सिंह उर्फ चतुरमुज सिंह उर्फ त्रिभुवन सिंह उर्फ बाबा उर्फ कालिया पुत्र घनश्याम सिंह उर्फ जमीदार सिंह उर्फ जिलेदार सिंह निवासी जलाला थाना घाटमपुर कानपुर नगर एवं ग्राम हाजीपुर थाना सिकन्दरा कानपुर देहात के रुप में हुई है। जो फरार चल रहा है। जो मिण्ड और मुरैना मध्यप्रदेश के बीहड़ों छिपाकर रह रहा है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: कानपुर में STF के हत्थे चढ़ा 1 लाख का इनामी बदमाश
जानकारी के अनुसार पुलिस को काफी दिनों से फरार अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने एक्स एल रोड लाल इमली के पीछे वाली सड़क पर थाना क्षेत्र कर्नलगंज, कमिश्नरेट कानपुर नगर से आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसे धर्मेन्द्र यादव ने अपनी बहन श्रीमती अमन की हत्या करने के लिए 10 लाख रूपये दिये थे। इसके उपरान्त चतुर सिंह ने अपने साथी बीर सिंह व कल्लू यादव के साथ मिलकर श्रीमती अमन का उसके 02 बच्चों के साथ अपहरण कर लिया और अमन की हत्या करके उसके दोनों को जंगल में फेंक दिया था। इस घटना के उपरान्त इधर उघर छिपकर रह रहा था।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: पुलिस मुठभेड़ में 25,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कर्नलगंज कानपुर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी पर कई मामलों में मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।