

यूपी एसटीएफ ने साइबर फ्रॉड करने वाले दो वांछितों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: स्पेशल टास्क फोर्स ने साइबर फ्रॉड करने वाले दो वांछितों को गोरखपुर से गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 4 क्वीन क्रूज बोर्डिंग पास, 2 मोबाइल फोन, 1 आधार कार्ड और 4 970 रूपये नगद बरामद किए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजन साहनी पुत्र शिव प्रसाद निवासी गोहलिया थाना उरुवा बाजार, जनपद गोरखपुर और शिवम निषाद पुत्र रामधनी निवासी कबीर नगर वार्ड नम्बर-03 (बगहीमारी) थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर के रुप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों को गम्भीर नाथ प्रेक्षागृह के पास, चम्पा देवी पार्क, थाना रामगढ़ताल गोरखपुर से गिरफ्तार किया।
ऐप का प्रयोग कर आनलाइन वेबसाइट व आनलाइन पेमेन्ट गेटवे को हैक कर साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के सम्बन्ध में एसटीएफ उ०प्र० को सूचना प्राप्त हो रही थी।
इस बीच पुलिस को वांछित अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई कि 02 अभियुक्त गम्भीर नाथ प्रेक्षागृह के पास, चम्पा देवी पार्क, थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर के पास मौजूद है। पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों वांछित अभियुक्तों को उक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि इनके लैपटाप में Burp Suite Community Edition App है। इस ऐप में ही इण्टरनेट ब्राउसर दिया है, उसी ब्राउसर से Lake Queen का वेबसाइट खुल गया। उसमें अपना नाम, आधार कार्ड का नम्बर, मोबाइल नम्बर भरा जाता है।
इस ऐप में यह भी सुविधा है कि टिकट बुक कराते समय आधार कार्ड नं० व मोबाइल नम्बर गलत भर देने पर उसको ऐप प्रमाणित नहीं करता है। जिससे टिकट बुक कराने वाले की पहचान नही हो पाती है। आनलाइन पेमेन्ट करते समय Pay now Option पर दो पेयमेन्ट विकल्प आते हैं।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना रामगढ़ताल में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: