

लखनऊ के विरामखंड स्थित विबग्योर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी मिलने के बाद अब लखनऊ के विरामखंड स्थित विबग्योर स्कूल में बम की सूचना से स्कूल प्रशासन ने एक दिन की छुट्टी कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लखनऊ के विरामखंड स्थित विबग्योर स्कूल में सुबह बच्चे पहुंच रहे थे। तभी अचानक से स्कूल मैनेजमेंट को स्कूल बम से उड़ने की सूचना मिली।
इसके बाद मैनेजमेंट ने आनन-फानन में यह डिसीजन लिया। स्कूल बंद करके पूरे परिसर की चेकिंग करवाई जाएगी। मौके पर जांच चल रही है फिलहाल अभी ऐसा कुछ भी मिला नहीं है।