लखनऊ: Biometric Attendance न लगाने पर कटेगा सचिवालय कर्मियों का वेतन

डीएन ब्यूरो

लखनऊ सचिवालय में उपस्थिति पर सख्ती बढ़ाई गई है। मानव संपदा पोर्टल से बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली जोड़ी जाएगी। बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगाने पर वेतन कटेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


लखनऊ: सचिवालय (Secretariat) में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति (Attendence) पर सख्ती शुरू कर दी गई है। अब मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) से बायोमेट्रिक उपस्थिति (Biometric Attendance) प्रणाली को जोड़ा जाएगा। बायोमेट्रिक उपस्थिति न लगाने पर कर्मियों का उस दिन का वेतन कट जाएगा। लेटलतीफी और बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने को लेकर की जा रही लापरवाही के चलते सचिवालय प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। वहीं कर्मियों ने इसका विरोध तेज कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मानव संपदा पोर्टल से बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को जोड़ने के लिए विशेष सचिव, सचिवालय प्रशासन गौरव वर्मा की ओर से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के तकनीकी निदेशक दीपक शर्मा (Deepak Sharma, Technical Director) को बुधवार को पत्र भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें | UP सरकार ने जलशक्ति विभाग के गठन की अधिसूचना जारी, ये योजनाएं होंगी शामिल

तीन हजार से अधिक अधिकारी कार्यरत

सचिवालय में साढ़े तीन हजार से अधिक अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत हैं। वहीं बीते दिनों बायोमेट्रिक उपस्थिति का ब्योरा सचिवालय प्रशासन विभाग ने निकाला तो पता चला कि 60 प्रतिशत कर्मचारी देर से आते हैं और इसमें 30 प्रतिशत ऐसे भी मिले जो कि प्रतिदिन बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करते।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: बायोमेट्रिक अटेंडेंस को लेकर रार, कर्मचारी संगठन करेंगे आंदोलन

ऐसे में प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन के. रवीन्द्र नायक ने इस पर सख्त नाराजगी जताई और सभी विभागों को पत्र लिखकर ऐसे कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अब मानव संपदा पोर्टल से इसे जोड़ने के बाद जो कर्मचारी हाजिरी नहीं लगाएगा उसका वेतन कट जाएगा।

कोरोना महामारी के दौरान बायोमेट्रिक उपस्थिति लगाने से सचिवालय कर्मियों को छूट दी गई थी, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य होने के बाद इसे फिर से लागू करने के निर्देश दिए गए। फिर भी सचिवालय कर्मी मनमाने ढंग से इसे लगा रहे हैं।










संबंधित समाचार