Corruption: आईपीएस एन. कोलांची हुए सस्पेंड, दरोगाओं की तैनाती में की धनउगाही

डीएन ब्यूरो

यूपी के बुलंदशहर में थानाध्‍यक्षों की तैनाती में भ्रष्टाचार का दोषी पाये जाने पर राज्य सरकार ने सख्‍ती दिखाते हुए बुलंदशहर के एसएसपी को निलंबित कर दिया है। उन पर तैनाती में धनउगाही करने का आरोप है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें बड़ी खबर..

बांये UP सीएम योगी आदित्‍यनाथ व दांये SSP एन. कोलांची
बांये UP सीएम योगी आदित्‍यनाथ व दांये SSP एन. कोलांची


लखनऊ: मूल रुप से तमिलनाडू के रहने वाले 2008 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस एन. कोलांची गंभीर भ्रष्टाचार में लिप्त थे। ये थानेदारों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में जमकर धनउगाही कर रहे थे। इसकी जांच जब शासन स्तर पर हुई तो आरोप सत्य पाये गये। फिर इनके निलंबन का आदेश दिया गया। वर्तमान में ये एसएसपी बुलंदशहर के महत्वपूर्ण पद पर तैनात थे। 

अपर मुख्‍य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने और थानेदारों की तैनाती में भ्रष्‍टाचार किए जाने पर कार्रवाई की गई है। 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कार्रवाई का आधार डीजीपी ओपी सिंह की जांच रिपोर्ट को बनाया गया है। जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि बुलंदशहर एसएसपी ने थानाध्‍यक्षों और प्रभारी निरीक्षकों की तैनाती में अनियमितता बरती है।

यह भी पढ़ें: Big Breaking: आतंकी हमले की आशंका के चलते श्री अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को घाटी छोड़ने के आदेश

बुलंदशहर के दो थाने ऐसे थे जहां सात दिन से भी कम समय में तैनाती दी गई थी वहीं एक थाना ऐसा था कि थानेदार को केवल 33 दिन में बदल दिया गया था। यह निर्धारित प्रक्रिया के विपरीत था। 

यह भी पढ़ें: BJP नेता पर फायरिंग मामले में Police ने आधा दर्जन लड़कों को उठाया, मचा हड़कंप

अब उनकी जगह पर एसपी चंदौली संतोष कुमार-द्व‍ितीय को बुलंदशहर का नया एसएसपी बनाकर भेजा गया है। 










संबंधित समाचार