Big Breaking: आतंकी हमले की आशंका के चलते श्री अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को घाटी छोड़ने के आदेश
आतंकी हमले की आशंका को लेकर जम्मू कश्मीर गृह विभाग ने एक आदेश जारी करते घाटी से सभी श्री अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को जल्द से जल्द वापस लौटने को कहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
जम्मू कश्मीर: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों के लिए आज एक नई अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार राज्य में किसी बड़े आतंकी हमले की खूफिया सूचना मिली है। इसलिए पर्यटक और श्री अमरनाथ यात्रा पर जााने वाले श्रद्धालु जल्द से जल्द घाटी को खाली कर दें। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा भी रोक दी गई है।
यह भी पढ़ें: खराब मौसम के चलते लगा ब्रेक, देखें श्रद्धालुओं के लिए फिर कब खुलेंगे बाबा के द्वार
J&K govt has issued security advisory for #AmarnathYatra pilgrims&tourists asking them to curtail their stay in the Valley and to take necessary measures to return as soon as possible. Amarnath Yatra from Jammu route is suspended till August 4, due to inclement weather.(file pic) pic.twitter.com/d8RtpZY481
यह भी पढ़ें | अमरनाथ यात्रा: खराब मौसम के चलते लगा ब्रेक, देखें श्रद्धालुओं के लिए फिर कब खुलेंगे बाबा के द्वार
— ANI (@ANI) August 2, 2019
जम्मू कश्मीर सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी सुरक्षा सूचना में बताया गया है कि श्रद्धालुओं की श्री अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की खूफिया जानकारी मिलने के कारण घाटी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। इसलिए श्री अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु और पर्यटक जितनी जल्दी हो सके घाटी को छोड़ दें।
यह भी पढ़ें: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए नया जत्था रवाना, 2675 तीर्थयात्री हैं शामिल
15 अगस्त तक चलनी थी यात्रा
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: डोडा में सेना के शिविर में आग, दो लोगों की मौत
अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई थी। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SSB) के मुताबिक अब तक 3,31,770 भक्त पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। ये यात्रा 15 अगस्त तक चलनी थी, लेकिन रोक दी गई है।