दीपावली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे का अहम फैसला, इस दिन भी चलेगी तेजस एक्सप्रेस

डीएन ब्यूरो

दीपावली के बाद लखनऊ से नई दिल्ली वापसी के लिए होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी ने मंगलवार को भी तेजस एक्सप्रेस को पटरी पर दौड़ाने का फैसला लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तेजस एक्सप्रेस (फाइल फोटो)
तेजस एक्सप्रेस (फाइल फोटो)


लखनऊ: दीपावली के लिए यात्रियों का तांता लगा हुआ है। ट्रेन में बढ़ने वाली भीड़ का अनुमान लगाते हुए आईआरसीटीसी ने बड़ा ऐलान किया है। आईआरटीसी ने अहम फैसला लेते हुए दीपावली के बाद 25 अक्टूबर यानी मंगलवार को भी तेजस एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया है।

बता दें कि तेजस एक्सप्रेस मंगलवार के दिन नहीं चलती है। लेकिन आईआरसीटीसी ने दीपावली के बाद लखनऊ से नई दिल्ली वापसी के लिए होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए 25 अक्टूबर यानी मंगलवार को भी तेजस ट्रेन को पटरी पर दौड़ाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें: ‘सुपरफास्ट’ हो जाएगी आईआरसीटीसी की वेबसाइट, एक मिनट में होगी इतने हजार रेल टिकटों की बुकिंग

आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस का संचालन करती है। पिछले दो सालों से तेजस एक्सप्रेस घाटे में चल रही थी। हफ्ते में 6 दिन रनिंग के बाद अब ट्रेन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। तेजस पहले हफ्ते में चार दिन चला करती थी।

इसके बाद आईआरसीटीसी ने रेलवे बोर्ड से ट्रेन को सप्ताह में छह दिन दौड़ाने की अनुमति मांगी। जिस पर बोर्ड ने मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन ट्रेन चलाने की अनुमति दी थी। यह अनुमति 20 सितंबर तक के लिए ही दी गई थी। तेजस को फिर हफ्ते में चार दिन चलना था, लेकिन दीपावली को मद्देनजर रखते हुए इसे फिर से हफ्ते में 6 दिन के लिए दौड़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: आईआरसीटीसी में 20 फीसदी हिस्‍सेदारी बेचेगी केंद्र सरकार, जानिए क्या होगा भाव?

25 अक्टूबर को चलेगी तेजस एक्सप्रेस

बता दें कि दीपावली के मौके पर घर लौटने वाले यात्रियों ने पहले ही बुकिंग कर ली है। 24 अक्टूबर को सोमवार की तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों की कोई बुकिंग नहीं है बल्कि अगले दिन मंगलवार यानी 25 अक्टूबर को लखनऊ से वापस आने वाली कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। यही वजह है कि आईआरसीटीसी ने सोमवार 24 अक्टूबर को ट्रेन को निरस्त कर दिया है और उसकी जगह पर तेजस एक्सप्रेस को मंगलवार को चलाने का फैसला किया है।
 










संबंधित समाचार