IRCTC: आज से ‘सुपरफास्ट’ हो जाएगी आईआरसीटीसी की वेबसाइट, एक मिनट में होगी इतने हजार रेल टिकटों की बुकिंग

आज से आईआरसीटीसी की वेबसाइट ‘सुपरफास्ट’ हो जाएगी और एक मिनट में इतने हजार टिकटों की बुकिंग होगी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Updated : 31 December 2020, 1:00 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल आज आईआरसीटीसी (IRCTC) की नई वेबसाइट लांच करेंगे। जिसकी वजह से ट्रेनों की बुकिंग सुपरफास्ट हो जाएगी।

अब एक मिनट में एक साथ दस हजार रेल टिकटों की बुकिंग हो सकेगी। अभी एक मिनट में 7500 टिकट की बुकिंग होती है। आईआरसीटीसी की नई वेबसाइट लांच होने से ट्रेन यात्रियों को ऑनलाइन टिकट की बुकिंग में और आसानी होगी।

रेल मंत्रालय के अनुसारआई आरसीटी की नयी वेबसाइट लांच होने के बाद टिकट बुकिंग की स्पीड बढ़ जाएगी। वहींं यात्री पहले की तुलना में ज्यादा तेजी से टिकट बुकिंग कर सकेंगे और साथ ही खाने-पीन समेत अन्य सुविधाओं का भी इस्तोमाल कर पायेंगे।

Published : 
  • 31 December 2020, 1:00 PM IST