लखनऊ: अध्यापक भर्ती परीक्षा में धांधली.. शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव, CBI जांच पर अड़े अभ्यर्थी

डीएन संवाददाता

यूपी में शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ उम्मीदवारों का गुस्सा फिर एक बार विभाग और सरकार के खिलाफ फूट पड़ा है। उम्मीदवारों की ओर से पूरी भर्ती प्रक्रिया की CBI जांच कराने की मांग भी उठने लगी है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..



लखनऊ: यूपी में 68,500 पदों पर शिक्षक भर्ती में हुई तमाम गड़बड़ियों के खिलाफ शिक्षक भर्ती के उम्मीदवार सरकार के खिलाफ बड़ी तेजी से लामबंद हो रहे हैं। इस परीक्षा में हुई कथित धांधली और अनियमितताओं के लिए वे यूपी के शिक्षा विभाग को दोषी ठहरा रहे हैं। विभिन्न मांगों को लेकर बड़ी तादाद में शिक्षक भर्ती के उम्मीदवार शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल से मिलने पहुंचे लेकिन शिक्षा मंत्री से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। जिसके बाद नाराज होकर अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें समझा-बुझाकर शांत करने में जुटी रही।

यह भी पढ़ें: यूपी के शिक्षा विभाग में भारी फेरबदल, 26 शिक्षा अधिकारियों के हुए तबादले, सात जिलों के बीएसए बदले 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: अध्यापक भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

दरअसल पूरा मामला यूपी में सरकार द्वारा 68500 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए निकाली विज्ञापन से जुड़ा है, जिसमें परीक्षा ओएमआर शीट पर नहीं कराई गई और परीक्षा वस्तुनिष्ठ ना होकर लघु उत्तरीय स्तर की थी। उम्मीदवारों का आरोप है कि जिन उम्मीदवारों की सेटिंग थी, उन्होंने कई सवालों के जवाब खाली छोड़ दिए। जिन्हें बाद में भरवाकर कापिंया मैनुअल तरीके से जांची गई, जिससे बड़े पैमाने पर अयोग्य लोगों को अच्छे नंबर मिल गए।

यह भी पढ़ें: इस बार फरवरी में होंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं, ब्लैक लिस्टेड कॉलेजों में नहीं बनेंगे केन्द्र 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: मौन रहकर मंत्री ने की रायबरेली हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

गौरतलब है कि कई उम्मीदवार अपनी कापियों की दोबारा जांच करवाने के लिए हाई कोर्ट भी पहुंचे। जिस पर विभाग द्वारा जारी किए गए अंकों और कापियों में मिले अंकों में भारी फेरबदल देखने को मिला। उम्मीदवारों ने पूरी भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच करवा कर भर्ती कराने की मांग उठाई है। वहीं कुछ उम्मीदवारों की यही मांग है कि 68500 पदों पर निर्धारित मेरिट कम करके पूरी भर्ती की की जाए।

शिक्षक भर्ती परीक्षा में सामने आई गड़बड़ियों के बाद सरकार द्वारा फूलप्रूफ पारदर्शी तरीके से भर्ती कराने के दावों पर भी बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है।
 










संबंधित समाचार