Gorakhpur Ayush University: राष्ट्रपति कोविंद अगले माह करेंगे गोरखपुर आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास, जानिये महामहिम का पूरा यूपी कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक बार फिर प्रेसिडेंशिल ट्रेन से उत्तर प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं। राष्ट्रपति का यह दौरा कई मायनों में बेहद खास है। इस मौके पर राष्ट्रपति गोरखपुर आकर आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये राष्ट्रपति के दौरे के बारे में

रामलला के दर्शन को अयोध्या भी राष्ट्रपति (फाइल फोटो)
रामलला के दर्शन को अयोध्या भी राष्ट्रपति (फाइल फोटो)


लखनऊ/नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक बार फिर से प्रेसिडेंशिल ट्रेन से अगले माह यानि अगस्त में उत्तर प्रदेश का दौरा कर सकते हैं। राष्ट्रपति का यह दौरा बेहद अहम होगा। राष्ट्रपति अपने इस दौरे के दौरान जहां अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे वहीं गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे। गोरखपुर आयुष विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में स्थापित होने वाला पहला विश्वविद्यालय है।  

ताजा जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के इस यूपी दौरे का संभावित कार्यक्रम 27 से 29 अगस्त का है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन रेलवे बोर्ड के एक सीनियर अफसर का कहना है कि राष्ट्रपति कोविंद प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ से अयोध्या की यात्रा कर सकते हैं। राष्ट्रपति भवन से इस बाबत सूचना दी गई है।

बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति भवन से उनकी यात्रा को लेकर राज्य सरकार को सूचना भी भेज दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति 27 अगस्त को अमौसी एयरपोर्ट आएंगे। 28 अगस्त को वह गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास और गुरु गोरखनाथ विवि में अस्पताल भवन का उद्‌घाटन करेंगे।  इसी दिन शाम को राष्ट्रपति लखनऊ वापस लौटेंगे।

संभावित कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति अगले दिन यानि 29 अगस्त को प्रेसिडेंशियल ट्रेन से अयोध्या जाएंगे, जहां वे रामलला के दर्शन करेंगे। रेलवे ने लखनऊ-फैजाबाद रूट पर ट्रैक मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है।

बता दें कि गोरखपुर आय़ुष विश्वविद्यालय में पहले चरण के अन्तर्गत आयुर्वेद, योग और नैचुरोपैथी से जुड़े विभागों के कार्यों को आरम्भ किया जाएगा। विश्वविद्यालय को लेकर इस समय तैयारियां बहुत ही तेजी से चल रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बार-बार इस परियोजना का खुद अवलोकन कर रहे हैं। गोरखपुर में स्थापित होने के वाले राज्य के इस पहले विश्वविद्यालय के मॉडल का अवलोकन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। 










संबंधित समाचार