लखनऊ डबल मर्डर में चौंकाने वाला खुलासा, नाबालिग लडकी ने ही की मां और भाई की गोली मारकर हत्या

यूपी की राजधानी लखनऊ में हाई-सिक्योरिटी जोन में रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की हत्या के मामले में बड़ा और चौकाने वाला खुलासा पुलिस ने किया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 August 2020, 9:09 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाना इलाके के हाई सिक्योरिटी जोन में रेलवे के सीनियर अधिकारी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या करने के मामले में चौकाने वाला खुलासा सामने आया है। अधिकारी की नाबालिग लड़की ने अपनी मां और भाई की गोली मारकर हत्या की थी। लड़की को मानसिक तौर पर भी कमजोर बताया जा रहा है। वह नेशनल लेवल की शूटर भी रह चुकी है।  

यह भी पढ़ें.. लखनऊ: डबल मर्डर से फिर सनसनी, रेलवे के सीनियर अधिकारी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या

लखनऊ में सनसनी मचा देने वाले इस केस की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने कहा कि लड़की ने ही अपनी मां और भाई की हत्या की। लड़की की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गन को भी लड़की के कमरे से बरामद कर लिया है।

यह घटना रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी आरडी बाजपेई के सरकारी आवास पर हुई थी। इस घटना को अंजाम देते हुए लड़की ने खुद को भी चोट पहुंचाई थी। पुलिस ने बताया कि पूरे घटनाक्रम में तीन गोलियां चली। पहली गोली शीशे पर मारी गई। लड़की द्वारा दूसरी और तीसरी गोली मां और भाई को मारी गई।

पुलिस का कहना है कि लड़की की मनोदशा ठीक नहीं है। लड़की ने वॉशरूम के शीशे पर Disqualifide Human लिखा और उस पर पहली गोली मारी। लड़की के दोनों हाथों पर कटने के काफी निशान थे। मौके से पुलिस ने वह रेजर भी बरामद किया है, जिससे लड़की ने अपने हाथ काटकर घाव किए थे।